गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's election rally in Karnataka today
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (10:45 IST)

राहुल गांधी की आज कर्नाटक में चुनावी रैली, भाल्की और हुमनाबाद में करेंगे संबोधित

Rahul Gandhi
बेंगलुरु। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को बीदर जिले के भाल्की और हूमनाबाद में पार्टी की रैलियों को संबोधित करेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के रैली में भाग लेने की संभावना है।

पूर्व मंत्री और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे, भाल्की विधानसभा क्षेत्र से और पूर्व मंत्री राजशेखर बी पाटिल, हूमनाबाद क्षेत्र से मौजूदा विधायक और पार्टी के उम्मीदवार हैं।

गांधी ने रविवार को कोलार में ‘जय भारत’ रैली को संबोधित किया था। राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कोलार में ही ‘मोदी’ उपनाम को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी और संसद की सदस्यता से भी अयोग्य ठहराया गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Post Mortem Report : अतीक अहमद के शरीर में 9 और अशरफ के शरीर में मिलीं 5 गोलियां