गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Hardik Patel security
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (12:43 IST)

बड़ा सवाल, देशद्रोही को सुरक्षा क्यों?

बड़ा सवाल, देशद्रोही को सुरक्षा क्यों? - Hardik Patel security
-वेबदुनिया न्यूज डेस्क
अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने इसे भाजपा सरकार द्वारा उनकी जासूसी कराने की चाल करार दिया है। दूसरी ओर हार्दिक ने एक ट्‍वीट सुरक्षा की पेशकश पर ही सवाल उठाया है। 
 
हार्दिक ने ट्‍वीट कर कहा कि सोमवार को मेरे घर पर पुलिस वाले आए थे और बोले कि आपको सुरक्षा देने का आदेश है। उन्होंने आगे लिखा कि लेकिन, मुझ पर तो देशद्रोह का आरोप है। देशद्रोही को सुरक्षा क्यों?
 
उल्लेखनीय है कि हार्दिक को मिली धमकी के बाद राज्य सरकार ने उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाने की पेशकश की थी। हालांकि पटेल ने यह कहते हुए सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया कि भाजपा सरकार उनकी जासूसी करवाना चाहती है। दूसरी ओर राज्य सरकार का कहना है कि चुनाव अवधि में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर हार्दिक को सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
 
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे पुलिस सुरक्षा लेने के लिए तैयार हैं, बशर्ते पुलिस सुरक्षाकर्मियों को अलग वाहन के साथ उनके भोजन की व्यवस्था पुलिस खुद ही करे।