बुधवार, 18 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gyandev Ahuja on Wayanad tragedy
Last Updated : शनिवार, 3 अगस्त 2024 (21:44 IST)

जहां गो माता की हत्या होगी, वहां आपदा आएगी, वायनाड लैंडस्लाइड पर BJP के पूर्व विधायक का बयान

kerala wayanad landslides
Gyandev Ahuja on Wayanad tragedy : राजस्थान में बीजेपी के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव अहूजा ने वायनाड त्रासदी पर बयान दिया है। शनिवार को उन्होंने मीडिया में दिए एक बयान में कहा कि जहां भी गो माता की हत्या होगी, वहां वायनाड जैसे हादसे होते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि केरल में गाय की हत्या होती है, यही कारण है कि वहां लैंडस्लाइड जैसी प्राकृतिक आपदा आती है। उन्होंने कहा कि जहां भी गो हत्या होगी, वहां इसी तरह की घटना होती रहेंगी।

2018 से इस तरह की घटनाएं : बीजेपी नेता ने कहा कि केरल में साल 2018 से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। आगे इसका कारण बताते हुए वह बोले कि भारत में जिस भी जगह गो माता की हत्या होगी, वहां इस तरह की आपदा आनी ही है।

उन्होंने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि इन राज्यों में भी लैंडस्लाइड होता है लेकिन वायनाड जैसे बदतर हालत नहीं होते। उन्होंने कहा कि केरल में इसलिए अधिक जानमाल का नुकसान हुआ है क्योंकि यहां गो वंश की हत्या होती है। उनका कहना था कि अगर केरल में गो हत्या नहीं रुकेगी तो यहां इसी तरह की त्रासदी आती रहेंगी।

कई अभी भी लापता : बता दें वायनाड में 30 जुलाई की रात लैंडस्लाइड हुआ था। इस प्राकृतिक आपदा में मुंडक्कई, अट्टामाला, चूरलमाला और नूलपुझा चार गांवों का बड़ा हिस्सा बह गया था। इस त्रासदी में अब तक 350 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल यहां सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव दल करीब 10 हजार लोगों को राहत शिविर में पहुंचा चुका है, बड़ी संख्या में लोग अभी भी लापता हैं।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
दिल्‍ली में 80 साल की बुजुर्ग से रेप, दोषी को 12 साल की सजा, कोर्ट ने की अहम टिप्‍पणी