मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST live updates GST LAUNCH LIVE
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जुलाई 2017 (02:37 IST)

GST LAUNCH : देशभर में आज से GST लागू करने का ऐलान

GST LAUNCH : देशभर में आज से GST लागू करने का ऐलान - GST live updates GST LAUNCH LIVE
संसद के केंद्रीय कक्ष में आज आधी रात को जीएसटी लागू करने का ऐलान राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ठीक रात 12 बजे किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और स्पीकर सुमित्रा महाजन भी मौजूद थे। अब संघीय व्यवस्था हो गई है और केंद्र तथा राज्य साथ साथ मिलकर काम करेंगे। मोदी ने जीएसटी को गुड एंड सिंपल टैक्स बताया।   जीएसटी से जुड़ी हर जानकारी..

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा... 
GST में मुझे व्यक्तिगत रूप से संतोष हैं
14 साल की यात्रा अपने अंतिम मुकाम पर पहुंची 
जीएसटी से मेरा लंबे समय से जुड़ाव रहा है 
मैं 2011 में वित्त मंत्री था, तब संसद में जीएसटी बिल पेश किया था 
मुझे पूरा भरोसा था जीएसटी आखिरकार लागू होगा 

संसद भवन के सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा...
*  जीसटी का मतलब है गुड एंड सिंपल टैक्स 
* कई बार आशंकाएं होती हैं..परीक्षा के परिणामों में भी यही आशंका होती थी
* घर में 10वीं 12वीं का विद्यार्थी भी जीएसटी के लिए आपकी मदद कर सकता है
* भारत में जो लोग पूंजी निवेश करना चाहते हैं, उन्हें भी जीएसटी से काफी सुविधा होगी
* जीएसटी से विश्व व्यापार के लिए भी यह आसानी होगी  
 
* भारत इतिहास रच रहा है 
* ईमानदारी से व्यवसाय करने की वालों के लिए जीएसटी फायदेमंद
* जीएसटी व्यवस्था से अफसरशाही और इन्सपेंटर राज खत्म होगा
* नई व्यवस्था से कोई बोझ नहीं बढ़ने वाला नहीं है
* देश के गरीबों के लिए यह जीएसटी सबसे सार्थक व्यवस्था होने जा रही है
 
* GST सबके साझे प्रयासों का परिणाम है 
* 125 करोड़ देशवासी इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी हैं
* देश एक नई अर्थव्यवस्था की ओर चल पड़ेगा 
* GST का काम 2 साल 11 महीने और 17 दिनों तक यह काम चला है
* कई बैठकें हुई, कई सुझाव सामने आए और लंबी विचार प्रक्रिया का परिणाम जीएसटी है
* गीता के भी 18 अध्याय हैं और GST में भी 18 मीटिंगें हुई 
 
* राष्ट्र के निर्माण में कुछ ऐसे पल आते हैं जो हमें किसी नए मोड़ पर ले जाते हैं 
* हम सब नए मुकाम पर पहुंचने का प्रयास करते हैं 
* आज इस मध्यरात्रि के समय हम सब मिलकर देश का आगे का मार्ग सुनिश्चित करने जा रहे हैं
* अब से कुछ देर बाद देश नई दिशा की ओर चल पड़ेगा
* आज रात को यहां जो आएं हैं मैं उनका आभार प्रकट करता हूं

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा... 
* कोशिश है कि मौजूदा टैक्स से किसी पर बोझ न पड़े  
* 17 टैक्स और 23 सेस की जगह लेगा जीएसटी
* 17 टैक्स के बदले सिर्फ एक टैक्स
* जीएसटी काउंसिल में एक भी बार वोटिंग की आवश्यकता नहीं पड़ी 
* मुझे पहली बार असीम दासगुप्ता से जीएसटी की शिक्षा मिली 
* राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जीएसटी के इस सफर के गवाह रहे हैं
* जीएसटी ऐसे दौर में आ रहा है जब दुनिया मं‍दी से गुजर रहा है
* केंद्र और राज्य मिलकर आर्थिक उन्नति पर कार्य करेंगे 
 
* आज आधी रात से देश में आर्थिक सुधार का नया दौर
* एक टैक्स, एक देश और एक ही बाजार होगा 
* वित्त मंत्री- आज रात से देश में आर्थिक सुधार का दौर 
* राष्ट्रगान के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली का भाषण
 
* जीएसटी ऐसे दौर में आ रहा है जब दुनिया मं‍दी से गुजर रहा है
* केंद्र और राज्य मिलकर आर्थिक उन्नति पर कार्य करेंगे 
* 15 साल पहले शुरू हुई थी जीएसटी की प्रक्रिया 
* जीएसटी के लागू होने से भारत अपना भाग्य लिखेगा
 
* ठीक 11 बजकर 1 मिनट पर संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रगान हुआ
* मंच पर प्रणब मुखर्जी, मोदी, सुमित्रा महाजन मौजूद
* राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद भवन पहुंचे
* रात ठीक 10 बजकर 55 मिनट पर मुखर्जी संसद भवन पहुंचे
* राष्ट्रपति की अगवानी मोदी, अंसारी, अनंत कुमार और सुमित्रा महाजन ने की 
* उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी संसद पहुंचे
* कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता जीएसटी के लांच मौके पर मौजूद नहीं
* संसद में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आमंत्रण के बाद भी नहीं आए 

* विज्ञान भवन में जीएसटी काउंसिल के सदस्यों के साथ बैठक लेकर जेटली पहुंचे संसद भवन
* वित्त मंत्री अरुण जेटली की जिंदगी का सबसे बड़ा दिन 
* संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, देवेगौड़ा, अमित शाह, हेमा मालिनी समेत कई सांसद मौजूद
 
* संसद का ताजा हाल...अधिकांश सांसदों ने अपनी सीट संभाली 
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने स्वागत किया
* रात 10 बजकर 55 मिनट से संसद भवन में मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा
* राष्ट्रपति मुखर्जी, प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, स्पीकर सुमित्रा महाजन का इंतजार
* संसद में इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बनेंगे अमिताभ बच्चन और लता मंगेशकर 
* राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद प्रणब मुखर्जी रात 12 बजे घंटा बजाएंगे
* राष्ट्रपति के घंटा बजाते ही पूरे देश में जीएसटी लागू हो जाएगा

* लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाली संसद को दुल्हन की तरह सजाया 
* पूरी संसद रोशनी से जगमगा रही है और ऐसा लग रहा है मानो आज 'दिवाली' है
* घड़ी की सुईयां जब रात के 10 बजकर 55 मिनट पर आएंगी, तब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आगमन होगा
* रात 11 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद भवन के भीतर सेंट्रल हॉल में प्रवेश करेंगे
* पूरे देश की निगाह संसद पर लगी हुई है और नेताओं का बेसब्री से इंतजार हो रहा है
* इंतजार इसका भी कि बहुप्रतीक्षित टैक्स रिफॉर्म की घोषणा के बाद देश की दशा और दिशा कैसी होगी...

* आजाद भारत के इतिहास में यह चौथा प्रसंग है जबकि संसद रात को जागी है...
* 70 साल में ऐसा पहली है जब किसी टैक्स रिफॉर्म के लिए आधी रात को संसद जगमगा रही है
* इससे पहले सभी तीन प्रसंगों पर 14 अगस्त को संसद का सत्र बुलाया गया था 
* 30 जून की तारीख भारत के संसद के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी
 
* पहली बार 14 अगस्त 1947 को भारत की आजादी पर आधी रात को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया  
* 14 अगस्त 1947 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने संसद को संबोधित किया था 
* 14 अगस्त 1972 को आजादी के 25 साल पूरे होने पर रात को संसद में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का संबोधन
* 14 अगस्त 1997 को आजादी की 50वीं सालगिरह पर रात को संसद चली.. प्रधानमंत्री थे इंद्रकुमार गुजराल 
 
* नोटबंदी के लिए सरकार ने पहले से तैयारी कर रखी थी लेकिन जीएसटी के बारे में संशय बरकरार
* 30 जून 2017 के दिन टैक्स रिफॉर्म की घोषणा में कुछ घंटे का वक्त शेष...
* 'एक देश एक टैक्स' के बारे में बहुत सारी शंकाएं
* सरकार ने अभी तक टैक्स रिफॉर्म करने की पूरी लिस्ट देश के सामने नहीं रखी
* सरकार ने ऐेन वक्त पर खाद और ट्रेक्टर के कलपुर्जों पर घटाया टैक्स
* जीएसटी को पूरी तैयारी के साथ तैयार नहीं करने से पूरा देश असमंजस में
* खाद पर जीएसटी 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत की गई 
* ट्रैक्टर कलपुर्जों पर 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत की गई
* जीएसटी काउंसिल पर ऐन वक्त पर की कटौती 
* जीएसटी के लागू होने के ऐन पहले रासायनिक खाद और ट्रैक्टर के कलपुर्जों पर टैक्स घटाया गया।
 
* सुशील मोदी मंत्री स्तरीय जीएसटी कमेटी के पूर्व प्रमुख हैं
* भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी जीएसटी के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
 * रासायनिक खाद पर जीएसटी अब 12 प्रतिशत की जगह 5 प्रतिशत करने का फैसला किया गया। 
* जीएसटी का असर आपकी जिंदगी के हर पहलू पर पड़ने वाला है
* चाय से लेकर रात की दवाई तक जीएसटी का असर होने जा रहा है
* पेट्रोल, डीजल, और शराब पर जीएसटी का असर नहीं
* राज्य सरकार इन तीनों चीजों पर अपने हिसाब से टैक्स लेगी
 
* राहुल गांधी का कहना है कि बिना तैयारी के लागू किया जा रहा है जीएसटी
* जम्मू-कश्मीर में नहीं लागू होगा जीएसटी। 
* जम्म-कश्मीर में लागू नहीं होगा जीएसटी
* कई लोग जीएसटी को लेकर खुश हैं तो कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है। 
 
* जीएसटी को लेकर लोगों को उत्सुकता है। 
* केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज तक कॉनक्लेव में कहा कि जीएसटी से भ्रष्टाचार और कालाधन कम होने की उम्मीद। 
* जीएसटी से राज्य और केन्द्र सरकारों का राजस्व पहले साल ही बढ़ जाएगा और राजस्व बढ़ने से देश में रोजगार भी बढ़ेगा। 
 
* विदेशी कंपनियों के उत्पादों पर सेस लगाया गया है। 
* जीएसटी लागू होने से 17 टैक्स और 22 सेस खत्म। 
* वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी पर कहा कि बड़े कदमों से देश की तस्वीर बदलती है। 
* हम चाहते हैं कि जीएसटी से राजस्व बढ़े और मूल्य कम हो।
 
* गरीब आदमी के सामान पर कम टैक्स, अमीर आदमी के सामान पर ज्यादा टैक्स।
* जीएसटी से रियल एस्टेट में कालाबाजारी खत्म होगी।
* कारोबारियों का बड़ा वर्ग जीएसटी के समर्थन में है। 
* जीएसटी पर सभी राज्यों और दलों का दृष्टिकोण एक ही होना चाहिए। 
 
* जम्मू कश्मीर में जीएसटी लागू नहीं होगा तो वहां के व्यवसायियों को ज्यादा टैक्स भरना होगा और ज्यादा परेशानी होगी। उनके लिए हर चीज महंगी हो जाएगी और उनके द्वारा बेचा गया सामान भी महंगा हो जाएगा। 
* जम्मू क्षेत्र में जीएसटी लागू करने के लिए प्रदर्शन शुरू हो गए। 
* 15 सितंबर के बाद टैक्स की पुरानी व्यवस्था खत्म हो जाएगी। 
 
* पेट्रोलियम और एल्कोहल पर कोई भी राज्य तैयार नहीं था। 
* रियल एस्टेट को भी जीएसटी में लाने की जरूरत है। यदि राज्य तैयार हैं तो हम भी तैयार हो जाएंगे। 
* 120 करोड़ के देश में सिर्फ 5 लाख लोग कर  देते हैं। 
* नई व्यवस्था में लोगों को शुरुआती दौर में कठिनाई हो सकती है। 
 
* शुरुआत में टैक्स विभाग द्वारा सख्‍ती नहीं बरती जाएगी। 
* पहले व्यवसायी 17 तरह के टैक्स और रिटर्न भरता था, लेकिन अब एक ही रिटर्न भरना होगा। 
* जीएसटी की व्यवस्था सभी के लिए बिलकुल सरल है।
* 70 साल जीएसटी पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई। 
 
* संसदीय लोकतंत्र में चर्चा अहम 
* जीएसटी लागू होने में विपक्ष के नेताओं की भी अहम भूमिका। 
* आधी रात से एक देश, एक टैक्स लागू होगा। 
* भविष्य के लिए बेहतर व्यवस्था लागू करने का मौका। 
 
* जीएसटी काउंसिल में कोई राजनीति नहीं हुई। 
* हर एक विषय पर फैसला सर्वसम्मति से हुआ। 
* मिडनाइट सेशन सेल्फ प्रमोशन नहीं। विपक्ष के आरोप पर अरुण जेटली ने कहा।
* आर्थिक सुधारों में प्रायवेट सेक्टर सरकार से आगे होते हैं।* जीएसटी कांग्रेस के लिए देशहित में राजनीति से ऊपर उठने का अवसर।