रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST impact on Goa
Written By
Last Modified: पणजी , शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (15:11 IST)

गोवा पर जीएसटी की मार, कर संग्रह में भारी गिरावट

गोवा पर जीएसटी की मार, कर संग्रह में भारी गिरावट - GST impact on Goa
पणजी। माल व सेवा कर (जीएसटी) कार्यान्वयन के बाद गोवा में राजस्व संग्रहण में अब तक पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत गिरावट आई है।
 
राज्य वाणिज्य कर विभाग का मानना है कि राजस्व संग्रहण में यह गिरावट आने वाले दिनों में भी बनी नहीं रहेगी। राज्य सरकार को उम्मीद है कि जनवरी 2018 से जीएसटी व्यवस्था में स्थिरता आएगी।
 
विभागीय अधिकारी ने कहा, ‘इस साल एक जुलाई से जीएसटी कार्यान्वन के बाद गोवा में लगभग 30 प्रतिशत पंजीबद्ध कर दाताओं व व्यापारियों ने अपने करों का भुगतान नहीं किया है।’
 
उन्होंने कहा कि विभाग के पास कुल पंजीबद्ध 21,000 करदाताओं व व्यापारियों में से केवल 70 प्रतिशत ने ही करों का भुगतान किया है।
 
विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक जुलाई से अब तक विभाग को जीएसटी पेट्रोलियम पर वैट सहित 491.79 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है जो कि जुलाई सितंबर 2016 में मिले 628.27 करोड़ रुपए की राशि से 22 प्रतिशत कम है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी बोले, जीएसटी परिषद्‍ के फैसले से जल्दी आ गई दिवाली