• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fire in Bhopal Satpura building under control
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जून 2023 (08:43 IST)

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू, कुछ जगह अभी भी भभक रही आग

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू, कुछ जगह अभी भी भभक रही आग - Fire in Bhopal Satpura building under control
Satpura Bhawan Building Fire: भोपाल में मध्यप्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों वाले ‘सतपुड़ा भवन' (Satpura Bhawan) की तीसरी मंजिल पर सोमवार को भीषण आग लग गई। करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है। हालांकि आग पूरी तरह नहीं बुझाई जा सकी है। जगह-जगह धुएं का गुबार निकल रहा है। प्राथमिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि कई सरकारी दस्तावेज और फाइलें जलकर राख हो गई हैं।

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारि मिश्रा ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, 'आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन जगह-जगह धुएं का गुबार है। जिससे बाद में आग पकड़ने की आशंका है। आग बुझाने के लिए जितने संसाधन हो सकते हैं, सब झोंक दिए गए हैं। टीमें काम कर रही हैं। अभी के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की कोई जरूरत नहीं है।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारि मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना सामने आया है, लेकिन इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित कर दी गई हैं। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल के करीब 50 वाहन, पानी के करीब 300 टैंकर मौजूद हैं। आग को बुझाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी फायर सर्विस और बीएचईएल की टीम साइट पर काम कर रही है और सेना के विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग को लेकर खतरा बना हुआ है, क्योंकि काफी देर तक आग जलती रही, जिससे बीम्स के कमजोर होने और इमारत के गिरने का डर है। इसलिए जब तक एक्सपर्ट्स जांच नहीं कर लेंगे, तब तक किसी को भी इमारत में जाने की इजाजत नहीं है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
18 घंटे से हाईवे पर डटे किसान, 14 जून को हरियाणा बंद की तैयारी