• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Facebook users
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (11:07 IST)

Facebook ने यूजर्स के लिए बढ़ाई यह सुविधा

Facebook ने यूजर्स के लिए बढ़ाई यह सुविधा - Facebook users
न्यूयॉर्क। फेसबुक स्थानीय समाचार और सूचनाएं प्रदान करने के लिए अपनी सेवा 'टुडे इन' का विस्तार कर रहा है। इसके तहत बुधवार को अमेरिका के 400 और ऑस्ट्रेलिया के कुछ शहरों में इस सेवा को विस्तार दिया गया।


सेवा के तहत लोगों को अपने शहरों और कस्बों की खबरों और घटनाओं की जानकारी दी जाती है जिनमें गुमशुदा बच्चों के लिए अलर्ट, बंद मार्गों की जानकारी और अपराध से जुड़ी सूचनाएं शामिल हैं।

फेसबुक ने जनवरी में इस सेवा को 6 शहरों से शुरू किया था जिसे बाद में 25 शहरों तक बढ़ा दिया गया। फेसबुक ने गलत जानकारी और चुनावी हस्तक्षेप से पीछा छुड़ाने और अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया है।

'टुडे इन' की सूचनाएं कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशल इंटेलीजेंस) से संचालित की जाती हैं। इसमें इंसानों के काम करने की जरूरत नहीं है। ये सेवा के लिए फेसबुक पोस्ट, समाचार सेवा संगठनों और सरकारी एजेंसियों से खबरें इकट्ठा की जाती हैं।
ये भी पढ़ें
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अमर सिंह ने दिया यह बयान, RSS को दान की करोड़ों की संपत्ति