पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब भारत के एक्शन पर देश के साथ दुनिया भर की नजर टिक गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कह रहे है कि पहलगाम के पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा। पीएम ने साफ शब्दों में कहा कि जवाबी कार्रवाई ऐसी होगी कि जिसकी कल्पना भी नहीं की गई होगी। इस बीच दिल्ली में गतिविधियां तेज हो रही है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। रक्षामंत्री की पीएम मोदी से 40 मिनट से अधिक चली मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की पीएम मोदी से मुलाकात से पहले रविवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की उनसे मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ अनिल चौहान न रक्षा मंत्री को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान का मुकाबला करने के लिए लिए गए प्रमुख निर्णयों के बारे में जानकारी दी थी।
ऐसे में अब यह चर्चा जोर पकड़ ली है कि कुछ बड़ा होने वाला है। वेबदुनिया ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त और पीएमओ और विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता जैसी अहम जिम्मेदारी संभाल चुके वरिष्ठ राजनयिक जी पार्थसारथी से पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत की।
पाकिस्तान के खिलाफ अब फाइनल फैसले की तैयारी- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत कब और क्या जवाबी कार्रवाई करेगी, इस पर पूरी दुनिया की नजर है। पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त जी पार्थसारथी वेबदुनिया से बातचीत में कहते हैं कि अगर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल रात (रविवार रात) चीफ ऑफ डिंफेंस स्टॉफ) अनिल चौहान को बुलाया और उनसे मुलाकात की तो इसका मतलब निर्णय लिया जा रहा है। सरकार देख रही है कि जवाबी कार्रवाई के क्या विकल्प है। इतना तो तय है कि कुछ कार्रवाई तो भारत करेगा, भारत क्या करता है, कब करता है, इसे न आप जान सकते हो न मैं, यह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहं और चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ को मालूम होगा। क्या पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में सीधा टकराव होगा इस पर वह कहते हैं कि इसको देखना होगा, अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
जवाबी कार्रवाई इतना समय क्यों?- पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां देश गुस्से में, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बड़े एक्शन की ओर इशारा कर रहे है लेकिन भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में इतना समय क्यों लग रहा है इस पर पाकिस्तान के खिलाफ 1965 के युद्ध में शामिल रह चुके जी पार्थ सारथी कहते है कि देखिए अगर जवाबी कार्रवाई में इतना समय लिया जा रहा है, तो इसका बड़ा कारण है कि भारत को जो भी कदम उठाने होंगे वह बहुत सोच समझकर करना होगा।
जी पार्थसारथी कहते है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कम बोलते है और जो करते है वह सोच समझकर करते है। पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई क्या होगी इस पर निर्णय एक या दो दिन में नहीं हो सकता है। अगर चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकत की है तो इसका मतलब है कि कुछ तो हो रहा है। फिलहाल भारत पाकिस्तान के खिलाफ कुछ रूकावट डालेगा जिसकी प्रतिक्रिया देखनी होगी, उसके बाद निर्णय लेना होगा कि क्या करना होगा। वहीं क्या भारत पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़े कदम उठा सकता है कि इस पर जी पार्थसारथी कहते है कि इस पर बहुत सोच समझकर निर्णय लेना होगा क्यों कि पाकिस्तान के पास भी अमेरिका के दिए एफ-16 और चीन के दिए खतरनाक हथियार है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद दुनिया भारत के साथ-वेबदुनिया से बातचीत में वरिष्ठ राजनयिक जी पार्थसारथी कहते हैं कि आज पूरी दुनिया भारत के साथ है। इसको इससे समझा जा सकता है कि आज पूरी दुनिया भारत को कह रही है कि जरा सोच समझकर कीजिए, दुनिया के देश भी जानते है कि भारत पहलगाम आतंकी हमले से भारत क्रोधित है और वह जवाबी कार्रवाई करेगा। भारत को राजनयिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन प्राप्त किया है।
वह आगे कहते है कि जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान) ने अंदर आकर मारा है उसके बाद दुनिया का कोई भी देश पकिस्तान के साथ नहीं खड़ा है। आज अंतर्राष्ट्रीय समर्थन भारत को हासिल है, यहां तक चीन ने भी पाकिस्तान को समर्थन नहीं दिया है। आज अंतर्राष्ट्रीय संबंध में हर चीज भारत के पक्ष में है कोई भी पाकिस्तान के साथ नहीं है। यहां तक इस्लामिक देश सऊदी अरब भी पाकिस्तान के साथ नहीं है। वहीं अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधा टकराव होता है तो अमेरिका की क्या भूमिका होगी इस पर जी पार्थसारथी कहते हैं कि अभी अमेरिका भारत के साथ है जो सहायता चाहिए वह हमें देंगे। लेकिन जंग के मैदान पर क्या दे सकते है यह देखना होगा।
पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तान की बेवकूफी- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भले ही पाकिस्तान इससे पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा हो लेकिन पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त रहे जी पार्थसारथी कहते है कि पाकिस्तान ने बड़ी बेवकूफी की है। पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिफ मुनीर बेवकूफ है और वह हमेशा भारत के खिलाफ चलता है। पहलगाम आतंकी हमले के पीछे भी पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिफ मुनीर ही जिम्मेदार है और उसकी शह पर यह हमला है। वह आगे कहते है कि मैंने परवेज मुशर्फ के साथ कई पाकिस्तान सेना अध्यक्ष देखे है लेकिन ऐसा आर्मी चीफ नहीं देखा, यह पाकिस्तान को कहां ले जाएगा, यह मालूम नहीं।