गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ex MLA's hooliganism in Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 नवंबर 2021 (09:28 IST)

पूर्व विधायक की दबंगई, मजदूरों को सड़क पर बनाया मुर्गा, लोग तमाशबीन बने रहे

former MLA
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में एक कांग्रेस नेता की दादागिरी का मामला सामने आया है तथा इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। कांग्रेस के एक पूर्व विधायक द्वारा एमसीडी के मजदूरों को मुर्गा बनाने और फिर गालियों की बौछार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही नहीं, पूर्व कांग्रेसी विधायक मोहम्‍मद आसिफ खान का जब इससे भी मन नहीं भरा तो उन्‍होंने मजदूरों की लात-घूंसों और डंडे से पिटाई करके अपनी भड़ास निकाली।
 
अचरज की बात यह रही है कि इस दौरान उस रास्‍ते से वाहन और लोग लगातार आते-जाते रहे तो कुछ लोग खड़े होकर नेताजी का तमाशा भी देख रहे थे। इस दौरान वहां से दिल्‍ली पुलिस की गाड़ी भी गुजरती रही, लेकिन किसी ने नेताजी को रोकने की कोशिश नहीं की। हालांकि किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं दिल्‍ली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें
कच्चे तेल में भारी गिरावट, 23 दिन से पेट्रोल-डीजल स्थिर