बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED conducts raid on another flat of Arpita Mukherjee, finds huge cache of money
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 जुलाई 2022 (23:15 IST)

20 करोड़ कैश, 3 KG सोना... अर्पिता के एक और घर से मिला 2000-500 के नोटों का 'पहाड़'

20 करोड़ कैश, 3 KG सोना... अर्पिता के एक और घर से मिला 2000-500 के नोटों का 'पहाड़' - ED conducts raid on another flat of Arpita Mukherjee, finds huge cache of money
कोलकाता। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं।  पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर ईडी ने एक और छापेमारी की है। इसमें बड़ी मात्रा में कैश मिला है। खबरों के मुताबिक घर से कम से कम 20 करोड़ नकद और सोने के आभूषण बरामद किए जा चुके हैं। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार अर्पिता के दूसरे घर में नोटों की बरामदगी और गिनती अभी भी जारी है। खबरों के मुताबिक 3 किलो सोना भी मिला है।
 
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बंगाल के गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपए की नकदी बरामद कर चुके हैं। छापेमारी के कुछ दिन बाद अधिकारियों को अर्पिता के एक और घर से रुपयों का ढेर मिला है। खबरों के मुताबिक अधिकारी कैश काउंटिंग मशीन अर्पिता के अपार्टमेंट में गए हैं, जहां दोपहर से तलाशी की जा रही है।
 
ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने बताया था कि उनके घर से बरामद रुपए बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के हैं। उसने एजेंसी को बताया कि उससे जुड़ी कंपनियों में पैसा लगाया जाना था। पूछताछ के दौरान अर्पिता ने बताया कि उसकी योजना एक-दो दिन में उसके घर से नकदी के ढेर को हटाने की थी। लेकिन एजेंसी के छापे ने योजना को विफल कर दिया।
ये भी पढ़ें
Monkeypox Vaccine : मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, वैक्सीन विकसित करने के लिए जारी किया टेंडर, गाइडलाइन भी जारी