• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Digvijay controversial statement on Kashmir
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 16 अप्रैल 2017 (11:28 IST)

दिग्विजय का विवादित बयान, बोले- कश्मीरियों को सेना और आतंकी दोनों मारते हैं...

दिग्विजय का विवादित बयान, बोले- कश्मीरियों को सेना और आतंकी दोनों मारते हैं... - Digvijay controversial statement on Kashmir
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पत्थरबाजों के समर्थन में एक विवादित बयान देते हुए कहा कि कश्मीरियों को सेना और आतंकी दोनों मारते हैं। 
 
एक समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कश्मीरी लोगों को एक तरफ आतंकवादी मारते हैं, दूसरी तरफ भारतीय सेना के जवान। दिग्विजय सिंह ने कश्मीरियों द्वारा सीआरपीएफ जवानों के साथ की गई मारपीट के वीडियो को भी नकली करार दिया। हालांकि उन्होंने सेना पर पथराव करने वालों के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा।
 
कश्मीर में युवाओं द्वारा सीआरपीएफ जवानों के साथ बदसूलकी और कश्मीरी युवक को कथित तौर पर जीप के आगे बांधकर घूमने का वीडियो सामने आया था। इसके बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने यह बयान दिया।
 
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा- मैं मानता हूं कि अगर आप कश्मीर चाहते हैं तो पहले आपको कश्मीरियों को जीतना होगा। पीडीपी और भाजपा के बीच बुनियादी मुद्दों पर विरोधाभास कश्मीरी लोगों के बीच आत्मविश्वास का आह्वान नहीं करता है।
ये भी पढ़ें
संसदीय समिति ने की खुफिया एजेंसियों की खिंचाई, जानिए क्यों...