• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. delhi rain : leakage in new parliament building
Last Updated : गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (12:59 IST)

टपकने लगी 1200 करोड़ में बनी नई संसद की छत, अखिलेश ने कसा तंज

delhi rain
Delhi rain : दिल्ली में बुधवार को हुई भारी बारिश की वजह से हाहाकार मच गया। ओल्ड राजेंद्र नगर, प्रगति मैदान समेत दिल्ली की सड़कें पानी में डूब गई। इस बीच नई संसद की छत भी पानी में टपकती दिखाई दी। सपा नेता अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि 1200 करोड़ की नई संसद की छत बारिश के बाद टपकने लगी, अखिलेश यादव ने कहा इससे अच्छी तो पुराने संसद थी।  ALSO READ: भारी बारिश से बेहाल दिल्ली, फिर डूबा ओल्ड राजेंद्र नगर इलाका, मौसम विभाग का रेड अलर्ट, आज स्कूलों में छुट्टी
 
सपा प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। 
 
उन्होंने सवाल किया कि जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनाई गई डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…

हालांकि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अखिलेश को जवाब देते हुए कहा कि पहली वाली का हाल इससे भी बुरा था। पम्पों से बाहर निकालना पड़ता था। साथ में उन्होंने पुरानी संसद का वीडियो भी शेयर किया। ALSO READ: हिमाचल में फटे बादल, बहे पुल और सड़कें, 2 जल विद्युत परियोजनाएं क्षतिग्रस्त
 
मौसम विभाग ने दिल्ली में गुरुवार को और बारिश की संभावना जताई है। बारिश की आशंका के मद्देनजर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शहर के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta