बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi metro new notes
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (09:23 IST)

सावधान, दिल्ली मेट्रो में वेंडिंग मशीनें नहीं ले रही हैं नए नोट

सावधान, दिल्ली मेट्रो में वेंडिंग मशीनें नहीं ले रही हैं नए नोट - Delhi metro new notes
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर कुछ पुरानी टिकट वेंडिंग मशीने नए नोट नहीं ले रही हैं और डीएमआरसी मशीन विक्रेताओं के समक्ष यह मुद्दा उठा रही है। 
 
सिंह ने दिल्ली मेट्रो रेल एप के अपडेटेड संस्करण को लांच करने के बाद पत्रकारों से उक्त बात कही। इस एप के जरिए यात्री मेट्रो के मार्ग, पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी ले सकते हैं और सीधे उच्च अधिकारियों से शिकायत भी कर सकते हैं।
 
उन्होंने कहा, 'हम इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं कि पुरानी मशीने नए नोट नहीं ले रही हैं। हम मामले को विक्रेता के सामने उठा रहे हैं।' 
 
केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के बाद नए नोट जारी किए गए थे। 
 
सिंह ने कहा कि टिकट वेंडिंग मशीनें कटे-फटे नोट भी नहीं ले रही हैं। हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
 
एप का अपडेटेड संस्करण लॉन्च करने के बाद, प्रबंध निदेशक ने कहा कि इससे मेट्रो यात्री नजदीकी मेट्रो स्टेशन पता लगा सकेंगे, यात्रा का किराया जान सकेंगे और स्टेशन पर पहली और आखिरी मेट्रो का वक्त जाने सकेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रतलाम में 2 घंटे में 4 इंच बारिश, मध्यप्रदेश-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट