• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Government
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (17:28 IST)

दिल्ली सरकार ने 'जातिवादी प्रश्न' के मामले की जांच के दिए आदेश

दिल्ली सरकार ने 'जातिवादी प्रश्न' के मामले की जांच के दिए आदेश - Delhi Government
नई दिल्ली। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से तैयार किए गए प्रश्नपत्र में जाति आधारित सवाल पूछे जाने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
 
 
इस मामले में अनुसूचित जाति समुदाय की ओर से शिकायतें मिलने के बाद गौतम ने सोमवार को मामले की जांच के आदेश दिए। अनुसूचित जाति और जनजाति मामलों के प्रभारी मंत्री गौतम ने मुख्य सचिव को भेजे एक नोट में कहा है कि वे इस मामले में जांच कर सकते हैं और प्रश्नपत्र बनाने वाले और इसकी जांच करने वाले के बारे में पूरी पड़ताल करके इस चूक की जिम्मेदारी तय करें।
 
उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में उन्हें रिपोर्ट भेजकर अवगत कराया जाए, क्योंकि इससे हजारों उम्मीदवारों तथा इस समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। गौतम ने रविवार को कहा था कि यह मामला काफी गंभीर है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भूख सूचकांक में भारत की स्थिति पर राहुल ने मोदी को घेरा