• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DDA housing scheme
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (16:54 IST)

हिट हुई डीडीए आवास योजना, 10,294 फ्लैटों के लिए 45 हजार से ज्यादा आवेदक

हिट हुई डीडीए आवास योजना, 10,294 फ्लैटों के लिए 45 हजार से ज्यादा आवेदक - DDA housing scheme
नई दिल्ली। डीडीए आवास योजना 2019 के तहत फ्लैटों के आवंटन के लिए विकास सदन (डीडीए मुख्यालय) में मंगलवार को ड्रॉ की प्रक्रिया शुरू हो गई। 10,294 फ्लैटों के लिए ड्रॉ हो रहा है और कुल 45,012 आवेदक हैं।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ड्रा विकास सदन (डीडीए मुख्यालय) के सम्मेलन कक्ष में आयोजित किए जा रहे हैं और इस प्रक्रिया को डीडीए वेबसाइट के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है।
 
इससे पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने कहा था कि योजना के तहत दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला औद्योगिक इलाकों में करीब 18,000 नव-निर्मित फ्लैटों की बिक्री होनी है, जिसके लिये डीडीए को लगभग 50,000 आवेदन मिले हैं। अधिकारियों ने हालांकि यह नहीं बताया कि प्रस्तावित फ्लैटों और आवेदकों की संख्या में कमी क्यों आई है।
 
डीडीए की आवास योजना 25 मार्च को शुरू की गई थी, जिसमें चार श्रेणियों के फ्लैटों की बिक्री होनी है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई थी, जिसे बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया था।
 
अधिकारी ने कहा कि 45,012 अंतिम आवेदकों में से 36,409 सामान्य वर्ग, 5,021 अनुसूचित जाति और 2,025 अनुसूचित जनजाति और 97 युद्ध विधवाएं हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों को भूतल पर बने फ्लैटों के आवंटन में पहली प्राथमिकता दी जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हवाई हमले में 9 नागरिकों की मौत, 6 आतंकी ढेर