शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. cyber crime in NCR
Written By
Last Modified: नोएडा , शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (07:27 IST)

सावधान! एनसीआर में हर 10 मिनट में होता है साइबर अपराध

सावधान! एनसीआर में हर 10 मिनट में होता है साइबर अपराध - cyber crime in NCR
नोएडा। एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हर 10 मिनट में एक साइबर अपराध होता है और वर्ष 2017 के पहले छह महीनों में ऐसी 22,782 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं।
 
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ एवं सलाहकार रक्षित टंडन ने ऐमेटी विश्वविद्यालय के नोएडा कैम्पस में 'साइबरस्पेस में चुनौतियां' विषय पर आयोजित एक पैनल चर्चा में यह जानकारी साझा की।
 
टंडन ने कहा, 'साइबर अपराध करने वाले अधिकतर लोग युवा और कॉलेज छात्र है। इन दिनों छठी कक्षा का छात्र भी जानता है कि वाई फाई पासवर्ड कैसे हैक करना है और ऐसा हर हैकर स्वयं के नैतिक रूप से सही होने का दावा करता है, लेकिन देश के कानून के अनुसार ऐसा नहीं है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गर्भवती आप विधायक ने उपराज्यपाल कार्यालय पर लगाया यह गंभीर आरोप...