देश में बढ़ रहा है हैकर्स का आतंक, इस बार ऑयल इंडिया पर साइबर अटैक
डिब्रूगढ़। देश में हैकर्स का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। हैकर्स देश की नामचीन संस्थान, सरकारी वेबसाइट्स और उनके ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट्स को अपना निशाना बना रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड का मुख्यालय एक साइबर हमले का शिकार हुआ है। कंपनी ने कार्यालय में अपने सभी कंप्यूटर और आईटी सिस्टम बंद कर दिए हैं।
ऑयल इंडिया के प्रवक्ता त्रिदेव हजारिका ने कहा कि सिस्टम सोमवार से बंद हैं और इस समस्या को हल करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को जब हमें पता चला कि तीन से चार कंप्यूटर एक वायरस की चपेट में आ गए, तो हमें अपने सभी कंप्यूटर सिस्टम को लैन कनेक्शन से हटाना पड़ा। मुख्यालय के किसी भी कंप्यूटर में अब इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है।
हजारिका ने कहा कि आईटी विभाग नुकसान की सीमा का पता लगा रहा है। ऑयल इंडिया लिमिटेड इस समस्या को हल करने पर काम कर रहा है। पहले भी कंपनी को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार यह गंभीर सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित संकट है, जिसे हल करने में समय लगेगा।
इससे पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार का ट्विटर अकाउंट हैकिंग का शिकार हुआ। खास बात है कि कुछ ही दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। पंजाब कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट में भी सोमवार को संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थी।
इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबरें सामने आई थी।