शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CRPF, CRPF vehicle, Death
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (23:29 IST)

बख्तरबंद वाहन की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत

बख्तरबंद वाहन की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत - CRPF, CRPF vehicle, Death
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के हिलर इलाके में अर्धसैनिक बल के एक बख्तरबंद वाहन की चपेट में आकर आज शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की मौत हो गई। पुलिस ने रात में यह जानकारी देते हुए कहा कि इलाके में पथराव के कारण वाहन के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह घटना हुई।


यह घटना उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ के जवान इलाके में कानून-व्यवस्था की ड्यूटी के बाद अपने शिविर की ओर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, शाम में लौटते वक्त सीआरपीएफ के बख्तरबंद वाहन के ड्राइवर पर इलाके में पत्थर फेंके गए। रूपसिंह नाम के ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वाहन एक मोटरसाइकल से टकरा गया जिस पर सीआरपीएफ के दो जवान (रियाज अहमद वानी और निसार अहमद वानी) सवार थे।

दोनों जवानों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बख्तरबंद वाहन के ड्राइवर को सिर में चोट लगी है और उसे श्रीनगर में सेना के अस्पताल में ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी चीजें मौके पर भेजी गई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत