गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress will raise many issues in the monsoon session of Parliament
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (19:53 IST)

संसद के मानसून सत्र में महंगाई, 'अग्निपथ' समेत कई मुद्दे उठाएगी कांग्रेस, रणनीतिक समूह की बैठक में हुआ फैसला

संसद के मानसून सत्र में महंगाई, 'अग्निपथ' समेत कई मुद्दे उठाएगी कांग्रेस, रणनीतिक समूह की बैठक में हुआ फैसला - Congress will raise many issues in the monsoon session of Parliament
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को संसद मामलों के रणनीतिक समूह की बैठक में फैसला किया कि वह संसद के मानसून सत्र में महंगाई, 'अग्निपथ' समेत जनहित के कई मुद्दे उठाएगी। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की।गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा।

इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश, पी. चिदंबरम, मणिकम टैगोर और कुछ अन्य नेता शामिल हुए। बैठक के बाद कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई का है। पेट्रोल 100 रुपए के पार हो गया है। डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के करीब है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1100 रुपए तक पहुंच गई है। महंगाई के मुद्दे पर हम सरकार से जवाब मांगेंगे।

उन्होंने कहा, सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ का मुद्दा भी सदन में उठाया जाएगा। यह योजना न सिर्फ युवाओं के हितों के खिलाफ है, बल्कि देशहित के विरुद्ध है। हम इस पर चर्चा की मांग करेंगे।

कांग्रेस नेता ने यह भी बताया, बेरोजगारी, सीमा पर चीन की आक्रामकता, सरकारी उपक्रमों का निजीकरण, किसानों से किए न्यूनतम समर्थन मूल्य के वादे और जनहित के कई अन्य मुद्दों को भी उठाया जाएगा। गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को आरंभ होकर 12 अगस्त तक चलेगा। इसमें कुल 26 दिनों की अवधि में 18 बैठकें होंगी।

वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को और उपराष्ट्रपति के रूप में एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

संसद का यह सत्र खास रहने वाला है, क्योंकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होना है। दूसरी ओर, उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा। उपराष्ट्रपति पद के लिए यदि निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ तो उसी दिन मतों की गणना भी होगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
लिव-इन पार्टनर ने महिला को 14 बार गर्भपात के लिए किया मजबूर, फंदे पर झूलकर दी जान