• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress questions PM Modi on andhra pradesh special status
Last Updated : शुक्रवार, 2 मई 2025 (14:49 IST)

कांग्रेस का सवाल, क्या आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे पीएम मोदी?

congress questions PM Modi
Congress questions PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमरावती दौरे के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को उन पर कटाक्ष किया और पूछा कि क्या वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के बहुप्रतीक्षित वादे को पूरा करेंगे?
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूछा कि सरकार ने जाति जनगणना की घोषणा के साथ कांग्रेस के न्याय पत्र के दृष्टिकोण को लागू करना शुरू कर दिया है, तो क्या वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के बहुप्रतीक्षित वादे को भी पूरा करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च 2014 में तिरुपति में यही वादा किया था।
 
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'इसके अलावा, आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में की गईं कई अन्य प्रतिबद्धताएं पूरी नहीं हुई हैं - जिसमें कडप्पा स्टील प्लांट, दुग्गीराजुपटनम पोर्ट, काकीनाडा पेट्रो कॉम्प्लेक्स और राज्य के लिए एक कृषि विश्वविद्यालय शामिल हैं। वे दस साल तक इन पर पैर पीछे खींचते रहे। क्या वे आखिरकार इन्हें पूरा करेंगे?
 
विपक्षी पार्टी का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के अमरावती में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पहले आया है, जहां वह 58,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमें ग्रीनफील्ड राजधानी शहर का निर्माण फिर से शुरू करना भी शामिल है।
 
 
केंद्र ने बुधवार को घोषणा की कि जाति गणना अगली जनगणना का हिस्सा होगी, जिसमें आजादी के बाद पहली बार जाति विवरण शामिल किया जाएगा। कांग्रेस ने जाति जनगणना के सरकार के फैसले का श्रेय अपनी दबाव नीति को दिया है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
WAVES 2025: दुनिया के कंटेंट, फैशन और अध्यात्म पर छाने को तैयार है भारत : नीता अंबानी