पीएम मोदी से बोले कांग्रेस MLA अंसारी, हिंदुस्तान में डर लगता है तो पाकिस्तान चले जाएं
रांची। जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे पर जान का खतरा के बयान पर सवाल उठाया है। डॉ अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री को हिंदुस्तान में अगर खतरा है तो वे पाकिस्तान चले जाएं।
अंसारी ने कहा कि अगर पीएम मोदी को हिंदुस्तान में डर लग रहा है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। पाकिस्तान में वह सुरक्षित रह पाएंगे। मैं पाकिस्तान जाने के लिए उनको टिकट भी दे दूंगा।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश के इतिहास में मोदी जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके रैली में भीड़ नदारद रही हैं लोगों ने उनके भाषण को सुनना पसंद नहीं किया। पंजाब में फेंकने जा रहे थे। लोगों ने ही उन्हें फेंक कर वापस भेजा।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मोदी जी के रैली में भीड़ नदारद था सदमे और गुस्से में आकर उन्होंने गुस्से में रैली में जाना पसंद नहीं किया और इल्जाम कांग्रेस के मुख्यमंत्री पर लगा दिया।
उन्होंने ट्वीट में कहा कि पंजाब का लाल दलित का बेटा चरणजीत सिंह चन्नी दलित समाज के मजबूत नेता है। जिसे राहुल गांधी आगे लाए और पंजाब जैसे बड़े राज्य का मुख्यमंत्री बनाया। दलित समाज के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। यही भाजपा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं।