रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress attacks vice president Jagdeep Dhankhar, chairman can not be cheer leader
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (10:20 IST)

उपराष्ट्रपति पर कांग्रेस का पलटवार, जयराम रमेश बोले-सभापति चीयरलीडर नहीं हो सकते

उपराष्ट्रपति पर कांग्रेस का पलटवार, जयराम रमेश बोले-सभापति चीयरलीडर नहीं हो सकते - congress attacks vice president Jagdeep Dhankhar, chairman can not be cheer leader
नई दिल्ली। लंदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान की आलोचना करने पर कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उपराष्‍ट्रपति पर पलटवार करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति के तौर पर एक अंपायर होते हैं, वह किसी पार्टी के लिए चीयरलीडर नहीं हो सकते।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति का पद संवैधानिक है। इसे संविधान ने राज्यसभा के अध्यक्ष होने की अतिरिक्त जिम्मेदारी प्रदान की है। ऐसे में उन्हें किसी भी राजनीतिक दल के प्रति झुकाव, किसी दल के प्रति पूर्वाग्रह से मुक्त होना चाहिए। इस पर बैठे व्यक्ति को राजनीतिक दल के प्रति निष्ठा का त्याग करने की आवश्यकता होती है। 
 
उन्होंने उपराष्‍ट्रपति के बयान हैरानी जताते हुए कहा कि जगदीप धनखड़ एक ऐसी सरकार के बचाव में उतर आए हैं, जिससे उन्हें संवैधानिक रूप से दूरी बनाई रखनी चाहिए।
 
जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में ऐसा कुछ नहीं कहा है जो उन्होंने यहां कई बार नहीं कहा है। उनका बयान तथ्यों पर आधारित है और जमीनी सच्चाई बताता है। पिछले 2 हफ्तों में विपक्षी दलों से संबंधित संसद के 12 से अधिक सदस्यों ने संसद में उनकी आवाज को दबाने का विरोध करने के लिए विशेषाधिकार हनन के नोटिस दिया है।
 
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लंदन में राहुल गांधी द्वारा दिए बयानों की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर चुप रहा तो संविधान का गलत पक्ष बनूंगा। उन्होंने राहुल के बयान को देश का अपमान बताया था। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
CBI के बाद एक्शन में ED, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में कसा लालू यादव पर शिकंजा