• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chidambaram
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (15:06 IST)

चिदंबरम के बेटे कार्ती के बैंक खाते सील

चिदंबरम के बेटे कार्ती के बैंक खाते सील - Chidambaram
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टूजी स्पैक्ट्रम घोटाले से जुड़े एयरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम के 90 लाख रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट सहित सभी बैंक खाते सील कर दिए हैं।
 
ईडी का आरोप है कि कार्ति अपनी ज्यादा से ज्यादा संपत्ति और बेचने और कई बैंक खाते बंद करने की तैयारी कर रहा था। इसे देखते हुए उसके बैंक खातों को सील किया गया है। ईडी के अनुसार जांच में पाया गया कि एयरसेल मैक्सिस मामले में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की ओर से अनुमति पर फैसला चिंदबरम ने नियमों की अनदेखी करते हुए लिया था।
 
तय नियमों के अनुसार बोर्ड की ओर से दी गई अनुमति को अनुमोदन के लिए मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति के पास भेजा जाना था, लेकिन चिंदबरम ने ऐसा नहीं किया और अपने स्तर पर ही फैसला ले लिया।
 
ईडी के अनुसार जांच में यह भी सामने आया है कि एयरसेल मामले में एफआईबी से अनुमति के लिए जिस राशित का ब्योरा दिया गया था वह सही नहीं था। असलियत छुपाने के लिए बोर्ड के समक्ष गलत आंकड़े पेश किए गए थे। (वार्ता)