सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chhattisgarh Congress
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (00:46 IST)

छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस की सभी सीटों पर उम्मीदवार तय

छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस की सभी सीटों पर उम्मीदवार तय - Chhattisgarh Congress
नई दिल्ली। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को अपने बाकी सभी सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए तथा लगभग 40 उम्मीदवारों की दूसरी सूची शनिवार को जारी किए जाने की संभावना है।
 
 
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की शुक्रवार को चली मैराथन बैठक में दूसरे चरण में मतदान वाली सभी 78 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पार्टी प्रथम चरण की 12 सीटों के लिए उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है।
 
सूत्रों ने बताया कि बाकी सीटों पर उम्मीदवार एकसाथ नहीं घोषित किए जाएंगे। शनिवार को करीब 40 उम्मीदवारों की दूसरी सूची आ सकती है तथा बाकी उम्मीदवार भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का मतदान 12 नवंबर को तथा दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें
मनाली में रूसी महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार