गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chchota Rajan
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 मई 2016 (09:22 IST)

छोटा शकील के एसएमएस से हड़कम्प

Chchota Rajan छोटा राजन जान
नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन एक बार फिर खौफ के साए में है। उसे अपनी जान को खतरा लग रहा है। दरअसल, दाऊद के दाहिने हाथ छोटा शकील ने एसएमएस भेजकर उसके कत्ल की धमकी दी है और ये एसएमएस जेल के ही एक अधिकारी को भेजा गया है। 
धमकी मिलने के बाद तिहाड़ प्रशासन के होश उड़े हुए हैं। फिलहाल छोटा राजन की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। साथ ही मैसेज की पड़ताल भी जारी है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सबसे बड़े दुश्मन छोटा राजन को एक बार फिर अपनी जान खतरे में दिख रही है।  
 
दाऊद इब्राहिम के सबसे खास गुर्गे छोटा शकील ने छोटा राजन की हत्या करने की कसम खाई है। देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद छोटा राजन को मारने के लिए उसने जेल के लॉ अफसर सुनील गुप्ता के मोबाइल नंबर 98715***** पर एक धमकी भरा एसएमएस भेजा हैं। जिसमें लिखा गया है- द एंड ऑफ छोटा राजन वेरी सून...यानी छोटा राजन का अंत करीब आ गया है...उसे मार डाला जाएगा।
 
 
बताया जा रहा है कि धमकी भरा एसएमएस छोटा शकील ने अपने निजी मोबाइल नंबर 97150***** से जेल अधिकारी सुनील गुप्ता के मोबाइल नंबर पर भेजा। छोटा शकील के नाम से मैसेज मिलते ही तिहाड़ प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस बात की जानकारी आनन फानन में उस अधिकारी ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी, जिसके बाद स्पेशल सेल ने धमकी की जांच शुरू कर दी है। 
 
उधर धमकी भरा एसएमएस मिलने के बाद जेल में छोटा राजन की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी की निगरानी में चौबीसों घंटे रहने वाले डॉन के आस-पास जवानों का घेरा और बड़ा कर दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड की आग पर 70 फीसदी काबू पाया