मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. changes in rules implemented in 2018
Written By
Last Modified: रविवार, 31 दिसंबर 2017 (10:33 IST)

नए साल में होगा यह बदलाव, क्या होगा आप पर असर...

नए साल में होगा यह बदलाव, क्या होगा आप पर असर... - changes in rules implemented in 2018
2018 भारतीयों के लिए कई नई खुशियां लेकर आया है। हालांकि नए साल में लागू होने  वाले कुछ फैसलों से आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं  1 जनवरी 2018 से आपके जीवन में क्या बदलाव लेकर आया है...। 
 
* घर बैठे मोबाइल से आधार कार्ड लिंक होगा। 
* डेबिट कार्ड से भुगतान सस्ता होगा। यूपीआई के माध्यम से 2,000 रुपए तक के भुगतान  पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। 
* बैंक बुजुर्गों को घर बैठे पैसे निकालने और चेक बुक जारी करने जैसी सुविधाएं देंगे। 
* एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान ले जाना हो जाएगा आसान।
* किसानों को उर्वरक सब्सिडी सीधे बैंक खाते में मिलेगी। 
* एसबीआई के विलय वाले बैंकों की चैकबुक मान्य नहीं होगी। 
* किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज  दर .2 प्रतिशत कम हो जाएगी।
* जीएसटीआर-1 जमा करने की तारीख बढ़ी। 10 तारीख तक जमा कर सकते हैं यह  रिटर्न। 
ये भी पढ़ें
मन की बात में मोदी, नए साल पर इस तरह भरा युवाओं में जोश...