मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CEO World Magazine
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जुलाई 2019 (22:47 IST)

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ CEO की सूची में मुकेश अंबानी, संजीव सिंह, शशि शंकर शामिल

Mukesh Ambani। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ CEO की सूची में मुकेश अंबानी, संजीव सिंह, शशि शंकर शामिल - CEO World Magazine
नई दिल्ली। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) की सूची में देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी, इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन संजीव सिंह और ओएनजीसी के प्रमुख शशि शंकर शामिल हैं।
 
सीईओ वर्ल्ड पत्रिका ने 2019 में दुनिया के सबसे अधिक प्रभावशाली मुख्य कार्यकारियों की सूची जारी की है। इस सूची में 10 भारतीय CEO शामिल हैं। आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन एवं सीईओ लक्ष्मी निवास मित्तल सबसे ऊंची रैंकिंग वाले भारतीय सीईओ हैं, हालांकि उनकी कंपनी को लक्जमबर्ग की कंपनी के रूप में दर्शाया गया है।
 
इस 121 वैश्विक सीईओ की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी 49वें, आईओसी के संजीव सिंह 69वें और ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शशि शंकर 77वें स्थान पर हैं।
इस सूची में जो अन्य भारतीय सीईओ शामिल हैं उनमें भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार (83वें), टाटा मोटर्स के सीईओ गुएंटर बटशेक (89वें), बीपीसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डी. राजकुमार (94वें), राजेश एक्सपोर्ट्स के कार्यकारी चेयरमैन राजेश मेहता (99वें), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सीईओ राजेश गोपीनाथन और विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आबिदअली जेड नीमचवाला (118वें) स्थान पर हैं।
 
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीईओ की सूची को रीट्वीट किया है। पत्रिका ने कहा कि वॉलमार्ट के सीईओ डगलस मैकमिलन पहले स्थान पर हैं, जो हैरान करने वाली बात नहीं है।

उनके बाद रॉयल डच शेल के वैश्विक मुख्य कार्यकारी बेन वान ब्यूंडर और आर्सेलरमित्तल के लक्ष्मी मित्तल का नंबर आता है।
सऊदी अरामको के सीईओ अमीन एच. नासिर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। 2019 की वैश्विक सीईओ की सूची में बीपी के मुख्य कार्यकारी बॉब डुडले 5वें, एक्सॉनमोबिल के सीईओ डेरन वुड्स 6ठे, फॉक्सवैगन के सीईओ हरबर्ट डिएस 7वें और टोयोटो के मुख्य कार्यकारी एकियो टोयोदा 8वें स्थान पर हैं।
 
एपल के CEO टिम कुक सूची में 9वें और बर्कशायल हैथवे के CEO वॉरेन बफे 10वें पायदान पर हैं।