बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ceasefire violation by pakistan
Written By सुरेश डुग्गर
Last Modified: मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (19:56 IST)

पाक गोलाबारी में एक जवान शहीद, दो पाक सैनिक भी मारे

pakistan
जम्मू। मंगलवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर और कुपवाड़ा के टंगधार और केरन सेक्टर में भारी मोर्टार शेलिंग और फायरिंग की। इस गोलाबारी में सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है।
 
इस बीच, गोलाबारी जारी है जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना द्वारा दिया जा रहा है। पाक सेना ने अचानक भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में टंगधार और जिला राजौरी के सुंदरबनी के केरी सेक्टर में गोलीबारी की।
 
अचानक की गई इस गोलीबारी में सुंदरबनी में एक भारतीय जवान के शहीद होने की सूचना है। वहीं टंगधार में गोलाबारी के जवाब में भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
 
सैन्य सूत्रों का कहना है कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के भी दो जवान मारे गए हैं। पिछले एक घंटे से सीमा पर लगातार हो रही गोलाबारी बंद है परंतु दोनों से रूक-रूक कर हल्के हथियारों से गोलीबारी की जा रही है। 
सीजफायर उल्लंघन में सुंदरबनी में सेना के कृष्णा लाल (34) शहीद हुए हैं। वह अखनूर जिले के रहने वाले थे।
 
शहीद होने की सूचना घर पर पहुंचते ही कृष्णा लाल के घर में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी शशि देवी इस खबर को सुनते ही बेसुध हो गई। वहीं पूरे गांव और आसपास के गांव से लोगों का उनके घर पर जुटना शुरू हो गया था।
ये भी पढ़ें
बड़ी सफलता, जैश के टॉप कमांडर पंजू को साथी समेत मार गिराया