शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cbi chief alok verma and rakesh asthana were sent on vacation
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (08:25 IST)

CBI में घूसकांड : छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा-राकेश अस्थाना, नागेश्वर राव को बनाया गया अंतरिम डायरेक्टर

CBI
नई दिल्ली। सीबीआई में सामने आए घूसकांड के बाद सरकार ने सख्त फैसला लिया है। सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है। अगले आदेश तक नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर बनाया गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है।
हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग कारोबारी मोइन कुरैशी को क्लीन चिट देने में कथित घूस लेने के आरोपों पर सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर केस दर्ज किया है।
इसके बाद राकेश अस्थाना ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर भी दो करोड़ रुपए घूस लेने का आरोप लगा दिया। दोनों बड़े अधिकारियों के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप से सीबीआई की विश्वसनीयता पर उठते सवालों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है।
ये भी पढ़ें
त्योहारों पर बना रहे हैं कार लेने का प्लान, Hyundai ने नए डिजाइन और इंजन के साथ लांच की यह सस्ती कार, जानिए फीचर्स...