दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित बस डिवाइडर तोड़कर गिरी, हादसे का CCTV आया सामने
गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। हादसा एयरबस रेस्टोरेंट के निकट गुरुवार शाम को हुआ। बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे जो दिल्ली जा रहे थे। बस के नीचे गिरने की सूचना स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही मसूरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बस सवार सभी यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि बस अपना नियत्रंण खोते हुए डिवाइडर तोड़कर नीचे जा गिरी।
पुलिस ने मौकै पर पहुंचकर आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए यूपी रोडवेज 15 UP- ET 0592 बस में सवार सभी घायल यात्रियों को निकट के एमएमजी अस्पताल, सर्वोदय और जिला अस्पताल गाजियाबाद उपचार के लिए पहुंचाया। माना जा रहा है कि बस के ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ गई और हादसा हो गया। पुलिस अब हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है।