गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSP president Mayawati
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (17:51 IST)

मायावती बोलीं- सीटों के लिए नहीं मांगेंगे 'भीख', सम्‍मानजनक जीत पर ही महागठबंधन में होंगे शामिल

मायावती बोलीं- सीटों के लिए नहीं मांगेंगे 'भीख', सम्‍मानजनक जीत पर ही महागठबंधन में होंगे शामिल - BSP president Mayawati
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2019 के आम चुनावों में सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही उनकी पार्टी महागठबंधन में शामिल होगी।


सुश्री मायावती ने मंगलवार को बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर यहां बहुजन प्रेरणा केंद्र में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि आर्पित करने के बाद कहा कि महागठबंधन में बसपा सीटों के लिए 'भीख' नहीं मांगेगी। यदि उनकी पार्टी को 'सम्मानजनक सीटें' नहीं मिलीं तो पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

उन्‍होंने कहा कि बसपा दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ-साथ सवर्ण समाज के गरीबों के सम्मान और स्वाभिमान के साथ कभी समझौता नहीं कर सकती। इसके लिए वह कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों की प्रताड़ना झेलने के लिए तैयार है।

बसपा नेता ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस से इन वर्गों के व्यापक हित और सम्मान की उम्मीद भी नहीं की जा सकी, लेकिन इनका अपमान भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसीलिए बसपा ने चुनावी गठबंधन के लिए 'सम्मानजनक सीटें' मिलने एकमात्र की शर्त रखी है। (वार्ता)