बसपा, सपा के बाद अब गोंडवाना पार्टी ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, जयस के साथ गठबंधन का किया दावा
भोपाल। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की प्रदेश में महागठबंधन की हर कोशिश अब सफल होती नहीं दिख रहीं है। पहले जहां बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से किनारा कर लिया था, अब वहीं आदिवासियों के बीच अच्छा प्रभाव रखने वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का इंकार करते हुए मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दरबू सिंह उइके ने पार्टी के बाइस उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि गठबंधन को लेकर कांग्रेस अब तक टालमटोल करती रही। उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि गोंडवाना पार्टी कई बार गठबंधन को लेकर बातचीत करने की कोशिश करती रही, लेकिन कमलनाथ बातचीत को टालते रहे।
वहीं दरबू सिंह उइके ने प्रदेश में दूसरी आदिवासी पार्टी जयस से समझौते होने की बात कही। दरबू सिंह उइके का दावा है कि गोंडवाना पार्टी के टिकट पर जयस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। जयस ने गठबंधन के लिए शर्त रखी थी कि गोंडवाना पार्टी प्रदेश में सपा के साथ जब कोई समझौता नहीं करेगी, तभी जयस और गोंडवाना का गठबंधन होगा।
जयस की इस शर्त के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपनी पुरानी रणनीति में बदलाव करते हुए अब अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जयस से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन के बारे में पूछा तो जयस नेता हीरालाल अलावा ने चर्चा जारी रहने की बात कही और कहा कि औपचारिक रूप से गठबंधन फाइनल नहीं हुआ है।