मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Blast in Kashmir Banihal
Written By
Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 30 मार्च 2019 (12:43 IST)

कश्मीर के बनिहाल में धमाका, गुजर रहा था सुरक्षाबलों का काफिला

Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बनिहाल हाईवे पर जवाहर टनल के पास शनिवार को एक धमाका हुआ। जिस समय यह धमाका हुआ उस समय वहां से सुरक्षाबलों का काफिला गुजर रहा था। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनिहाल हाईवे पर हुआ यह धमाका एक कार में हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह धमाका एक सिलेंडर में हुआ है। हालांकि इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एक कार में हुए इस धमाके के वक्त वहां से सुरक्षाबलों का काफिला गुजर रहा था।

धमाके से सेना की गाड़ी को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है लेकिन फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सीआरपीएफ सूत्रों ने इसे हमला मानने से इनकार किया है। हादसे से एक बार फिर सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा में लापरवाही के सवाल उठ रहे हैं।

चित्र सौजन्य : ट्विटर