• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Black money unearthed
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (10:17 IST)

आयकर विभाग ने 4,172 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया

आयकर विभाग ने 4,172 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया - Black money unearthed
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देशभर में कालेधन के खिलाफ चलाए गए अभियान में आयकर विभाग ने 4,172 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है और 105 करोड़ रुपए के नए नोट जब्त किए हैं।

अधिकारियों ने कुल 983 छापेमारी, सर्वे तथा जांच अभियान किए। वहीं विभाग ने विभिन्न इकाइयों को कर चोरी तथा हवाला जैसे सौदों के लिए कुल 5,027 नोटिस जारी किए। विभाग ने कहा कि इस अवधि में उसने 549 करोड़ रपए की नकदी तथा आभूषण जब्त किए। एजेंसी ने 477 मामले अन्य एजेंसियों मसलन सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय को भेजे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईटी पेशेवर की हत्या, संदिग्ध गिरफ्तार