शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bengal school recruitment scam
Last Updated :कोलकाता , रविवार, 4 अगस्त 2024 (17:49 IST)

बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला : ED ने तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के खिलाफ समन जारी किया

Bengal school recruitment scam
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के विद्यालयों में भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर जारी जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।अधिकारी ने बताया कि साहा को घोटाले में संलिप्तता के आरोप में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पिछले साल गिरफ्तार किया था और उन्हें बाद में जमानत दे दी गई थी।
 
उन्होंने बताया कि साहा को एजेंसी के कोलकाता स्थित कार्यालय में सोमवार को ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया है। ईडी के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनसे स्कूल भर्ती घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए सोमवार सुबह हमारे कार्यालय आने को कहा गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले साहा की पत्नी से भी पूछताछ की थी।
सीबीआई ने कई दिनों की पूछताछ के बाद साहा को अप्रैल 2023 में गिरफ्तार किया था। उन्हें इस साल मई में रिहा किया गया था और फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। भाषा