शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Badrinath temple will open for devotees only after June 30
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जून 2020 (22:51 IST)

श्रद्धालुओं के लिए 30 जून के बाद ही खुलेगा बद्रीनाथ मंदिर

श्रद्धालुओं के लिए 30 जून के बाद ही खुलेगा बद्रीनाथ मंदिर - Badrinath temple will open for devotees only after June 30
गोपेश्वर (उत्तराखंड)। श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन 30 जून के बाद ही हो सकेंगे। चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया की अध्यक्षता में सोमवार को हुई एक बैठक में मंदिर व्यवस्था से जुड़े लोगों ने एकमत से यह निर्णय लिया।

जिलाधिकारी स्वाति ने बताया कि बैठक में सभी पक्षों की ओर से फिलहाल यात्रा को रोके जाने की राय थी। उन्होंने बताया कि 30 जून तक बद्रीनाथ मंदिर में यात्रियों का प्रवेश स्थगित रखे जाने की सिफारिश चार धाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजी जा रही है और उनके निर्णय से ही आगे की व्यवस्थाएं होंगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने रविवार देर रात चार धाम के मंदिरों के संबंध में जिला प्रशासन और स्थानीय हितधारकों से राय-मशविरा से निर्णय लेने का अधिकार चार धाम देवस्थानम बोर्ड पर छोड़ दिया था।

बैठक में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मंदिर में पूजा व्‍यवस्था से जुड़े लोगों के साथ व्‍यवसायी भी सम्मिलित थे।जिलाधिकारी ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया कि जिन लोगों के बद्रीपुरी में भवन, दुकानें आदि हैं, वे उनकी देखरेख कर सकते हैं, लेकिन वे मंदिर दर्शन नहीं कर सकेंगे।
इससे पहले, पिछले दिनों बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी तथा मंदिर में पूजा-अर्चना कार्यों में लगे दो दर्जन से अधिक लोगों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक ज्ञापन भेजकर कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संकट के मद्देनजर बद्रीनाथ यात्रा को फिलहाल 30 जून तक बंद रखने का आग्रह किया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के फैसले को पलटा, अब कोई भी इलाज करवा सकता है दिल्ली में