• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ramdev meet Mulayam Singh Yadav
Written By
Last Modified: लखनऊ , सोमवार, 16 मई 2016 (07:28 IST)

योगगुरु बाबा रामदेव ने की मुलायम से मुलाकात

Yoga guru Baba Ramdev
योगगुरु बाबा रामदेव ने रविवार को उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव और उनके मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव से मुलाकात की।
सपा के प्रांतीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि सहारा प्रमुख सुब्रत राय की माता के श्राद्ध में शिरकत करने आए बाबा रामदेव ने सपा मुखिया से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
 
चौधरी ने बताया कि बाबा रामदेव ने अखिलेश सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि सूबे में कई ऐसे विकास कार्य किए जा रहे हैं, जो देश के किसी भी दूसरे राज्य में नहीं हो रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि योग गुरु की यह मुलाकात पूरी तरह से शिष्टाचार भेंट थी और इस दौरान किसी भी सियासी मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई। मालूम हो कि योग गुरु बाबा रामदेव ने हाल में सपा मुखिया के समधी एवं राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज विधानसभा चुनाव