गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. azam khan gets emotional to see Mulayam Singh yadav last time
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (13:07 IST)

मुलायम को अंतिम विदाई, जब अपने दोस्त और 'नेताजी' को आखिरी बार देख रो पड़े आजम खान

Mulayam Singh yadav
सैफई। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम विदाई दी जा रही है। वरिष्‍ठ सपा नेता आजम खान भी अपने दोस्त मुलायम सिंह यादव को विदाई देने पहुंचे और नेताजी को आखिरी बार देख रो पड़े। 
 
मुलायम के अंतिम दर्शन के लिए यहां पर समाजवादी पार्टी के तमाम नेता पहुंच रहे हैं। सोमवार की देर शाम मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पुराने दोस्त और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान भी पहुंचे। पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे और इलाज करा रहे आजम खान अपने दोस्त को देखकर भावुक हो गए।
 
मुलायम के बेटे अखिलेश यादव खुद आजम खान का हाथ पकड़कर ले गए और उन्हें मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन कराए।
 
उल्लेखनीय है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। कुछ ही देर में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
 
मंगलवार की सुबह मुलायम सिंह यादव (नेता जी) के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास से एक रथ पर मेला ग्राउंड ले जाया गया। रथ पर मुलायम के पुत्र और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत परिवार के सदस्य सवार थे। रथ के मेला ग्राउंड में पहुंचने पर वहां माहौल गमगीन हो गया। इस बीच 'नेता जी अमर रहें' और 'जब तक सूरज चांद रहेगा, मुलायम तेरा नाम रहेगा' जैसे कई नारे गूंजते रहे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पहलवान ढाबे से क्या था मुलायम सिंह का कनेक्शन?