मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. narendra modi
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 अगस्त 2021 (11:43 IST)

मोदी बोले, 14 अगस्त मनेगा विभाजन 'विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में, बंटवारे का दर्द नहीं भूल सकते

मोदी बोले, 14 अगस्त मनेगा विभाजन 'विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में, बंटवारे का दर्द नहीं भूल सकते | narendra modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में विभाजन 'विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाया जाएगा और कहा कि बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

 
मोदी ने कहा कि विभाजन के कारण हुई हिसा और नासमझी में की गई नफरत से लाखों लोग विस्थापित हो गए और कई ने जान गंवा दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि विभाजन 'विभीषिका स्मृति दिवस' कि सामाजिक विभाजन, वैमनस्यता के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तीकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाए।

 
पाकिस्तान को 1947 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन द्वारा भारत के विभाजन के बाद एक मुस्लिम देश के रूप में तराशा गया था। लाखों लोग विस्थापित हुए थे तथा बड़े पैमाने पर दंगे भड़कने के कारण कई लाख लोगों की जान चली गई थी। भारत रविवार को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल, कांग्रेस और अन्य नेताओं के Twitter अकाउंट अनलॉक, पार्टी बोली- सत्यमेव जयते