बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Atal Pension Scheme Aadhar Card
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 5 जून 2017 (14:01 IST)

आधार के बिना नहीं मिल सकेगा इन सरकारी योजनाओं का लाभ

आधार के बिना नहीं मिल सकेगा इन सरकारी योजनाओं का लाभ - Atal Pension Scheme Aadhar Card
नई दिल्ली। सरकार ने कई योजनाओं में आधार आवश्यक कर दिया है। अब सरकार ने अटल पेंशन योजना और केरोसिन पर मिलने वाली सब्सिडी पर भी आधार कार्ड को आवश्यक कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक जो लोग केरोसिन पर सिब्सिडी ले रहे हैं या भी अटल पेंशन योजना में योगदान कर रहे हैं। उन्हें आधार नंबर देना होगा।
 
अधिकारियों के मुताबिक जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है तो उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना होगा।  केरोसिन सब्सिडी के मामले में आधार प्राप्त करने या उसे हासिल करने करने के लिए पंजीकरण के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख है। अटल पेंशन योजना के लिये आधार हासिल करने की समय-सीमा 15 जून है। हालांकि आधार कार्ड जारी होने तक राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान-पत्र, फोटोयुक्त किसान पासबुक, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत जारी रोजगार कार्ड और राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाणपत्र लाभ के लिए पहचान का साक्ष्य माना जाएगा।
 
किसी भी सरकारी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के लिए आधार संख्या या बैंक खाता से परिवार को जारी राशन कार्ड को जोड़ने का फैसला किया गया है ताकि नकद अंतरण लाभ दिया जा सकेस पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना पेश की है। 
 
इसके तहत सब्सिडी उन लाभार्थियों के सीधे बैंक खातों में भेजी जाती है जो बाजार भाव पर राशन की दुकान से केरोसिन खरीदते हैं। इन दोनों योजनाओं को आधार से जोड़ने से सब्सिडी पात्र लोगों को ही इसका लाभ मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें
बरेली बस हादसे में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री देंगे 2-2 लाख की मदद