गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. asaram
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (12:17 IST)

आसाराम का संदेश, मैं फिर तुम्हारे बीच आऊंगा

आसाराम का संदेश, मैं फिर तुम्हारे बीच आऊंगा - asaram
नई दिल्ली। नाबालिग लड़की से बलात्कार के अपराध में जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम ने जेल से अपने अनुयायियों के नाम एक ऑडियो संदेश जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑडियो में आसाराम ने कहा कि जल्द ही वह भक्तों के बीच आएगा। 
 
आसाराम ने कहा कि वो जेल से बाहर निकल आएगा। आसाराम ने कहा कि उसके खिलाफ साजिश की गई है। वह पहले शिल्पी को बाहर निकलवाएगा, उसके बाद शरद को ‍और फिर खुद भी बाहर आ जाएगा। कहा जा रहा है कि यह ऑडियो वायरल हो गया है, लेकिन अब कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। बताया जा रहा है कि जेल से इस बात की पुष्टि की गई है कि आसाराम ने किसी नंबर पर फोन से बात की थी। 
 
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को नालाबिग से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम को जोधपुर स्पेशल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही कोर्ट ने इसी मामले में दोषी करार दिए गए शिल्‍पी और शरद को 20-20 साल की सजा सुनाई गई। सजा के समय आसाराम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा था कि विशेष अदालत के फैसले के हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी। 
ये भी पढ़ें
झोलाछाप डॉक्टर ने काट डाला नवजात का गुप्तांग, जानिए क्यों