मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal says AAP wants to contest all 13 seats in Punjab, leaving 0 for I.N.D.I. Alliance partner Congress
Written By
Last Modified: भटिंडा , रविवार, 17 दिसंबर 2023 (19:49 IST)

INDIA गठबंधन में फिर दरार, केजरीवाल बोले- पंजाब में 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

Arvind Kejriwal
5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद संसद के शीतकालीन सत्र के बीच विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन ने 19 दिसंबर मंगलवार को यहां राष्ट्रीय राजधानी में अपनी चौथी बैठक बुलाई है। इस बीच आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है।

भटिंडा में एक रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है। केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से भी अपील की है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की धरती से एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

उन्होंने भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए साफ कहा है कि इन लोगों ने इतना भ्रष्टाचार किया है कि 10 चीजें 100 में बेच दीं। लेकिन, आज 10 रुपए की चीज 8 में मिलती है। बिजली का बिल शून्य हो गया है।

पंजाब से 13 लोकसभा सीटें आती हैं। इस राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने राज्य में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए भारी बहुमत से सरकार बनाई थी। अब पार्टी इसी आधार पर सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जो कांग्रेस को मंजूर नहीं है। 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने किया 'काशी तमिल संगमम' का उद्घाटन