मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anupam Kher angry at Naseeruddin Shah's saying Joker
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जनवरी 2020 (21:42 IST)

नसीरुद्दीन शाह के 'जोकर' कहने पर खफा हुए अनुपम खेर, दिया करारा जवाब

नसीरुद्दीन शाह के 'जोकर' कहने पर खफा हुए अनुपम खेर, दिया करारा जवाब - Anupam Kher angry at Naseeruddin Shah's saying Joker
मुंबई। अपने वक्त के मशहूर बॉलीवुड (Bollywood) अदाकार रहे नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और फिल्म इंडस्ट्री के नामी कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) के बीच-अच्छा खासा वाक् युद्ध चल रहा है। अनुपम खेर को मसखरे (जोकर) कहने और उनकी बातों को गंभीरता से न लेने के कमेंट ने शाह को उलझा दिया है। अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह को करारा जवाब देकर अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली है।
 
सनद रहे कि पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह ने एक साक्षात्कार में सीएए के खिलाफ होने वाले विरोध-प्रदर्शनों पर लगातार ट्वीट करने वाले अनुपम खेर पर कमेंट किया था। शाह ने अनुपम खेर के बारे में कहा था कि उनको गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वे मसखरे (जोकर) व्‍यक्ति हैं। यह उनके खून में है। वे किसी की मदद नहीं कर सकते।
 
अनुपम खेर ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्‍विटर एकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए ट्‍वीट करते हुए लिखा, 'जनाब नसीरुद्दीन शाह साब के लिए मेरा प्यारभरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े हैं। उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मैं हमेशा से उनकी कला की इज्जत करता आया हूं और करता रहूंगा। पर कभी-कभी कुछ बातों का दोटूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता। ये है मेरा जवाब।'
 
अनुपम लिखते हैं, 'जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब, मेरे बारे में आपका दिया गया इंटरव्‍यू देखा। आपने मेरी तारीफ में कुछ बातें कहीं कि मैं क्‍लाउन हूं, मुझे सीरियसली नहीं लेना चाहिए, मैं साइको फैन हूं, ये मेरे खून में है वगैरह-वगैरह... इस तारीफ के लिए शुक्रिया। पर मैं आपको और आपकी बातों को बिलकुल भी सीरियसली नहीं लेता हूं।'

अनुपम ने कहा, 'हालांकि मैंने आपकी बुराई कभी नहीं की, पर अब जरूर कहना चाहूंगा कि आपने अपनी पूरी जिंदगी इतनी कामयाबी मिलने के बाद भी फ्रस्‍टेशन (कुंठा) में निकाली है। अगर आप दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं तो मैं बिलकुल सही कंपनी में हूं।'
 
बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, 'इनमें से किसी ने भी आपके बयानों को सीरियसली नहीं लिया, क्‍योंकि ये आप नहीं, बरसों से आप जिन पदार्थों का सेवन करते हैं उनकी वजह से क्‍या सही है, क्‍या गलत है, आपको इसका अंतर ही पता नहीं चलता। मेरी बुराई करके अगर आप एक-दो दिन सुर्खियों में आते हैं, तो मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं। भगवान आपको खुश रखे, आपका शुभचिंतक अनुपम। और आप जानते हैं मेरे खून में क्‍या है... मेरे खून में हिन्दुस्‍तान है, इसको समझ जाइएगा।'
ये भी पढ़ें
CBSE ने विशेष छात्रों के लिए परीक्षा में Calculator के इस्तेमाल की अनुमति दी