शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anand Mahindra
Written By
Last Updated : रविवार, 12 अगस्त 2018 (16:32 IST)

बच्चे की चतुराई के कायल हुए महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा, दे दिया नौकरी का ऑफर

बच्चे की चतुराई के कायल हुए महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा, दे दिया नौकरी का ऑफर - Anand Mahindra
नई दिल्ली। महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अक्सर दिलचस्प पोस्ट करते हैं और वह काफी पसंद भी की जाती है। इस बार फिर उनका ट्वीट बेहद पसंद किया जा रहा है। 
 
इस ट्वीट में एक वीडियो भी पोस्ट है जिसमें एक छोटा बच्चा पलंग से 'लैंडिंग' के लिए तकियों से खास इंतजाम करता दिखता है। बच्चे की चतुरता से प्रभावित महिन्द्रा ने यहां तक कहा कि वे उसे हायर करना पसंद करेंगे। 
आनंद महिंद्रा वीडियो के साथ आनंद महिन्द्रा ने लिखा- 'ओके, कॉलेज पूरा करने के बाद मैं इस बच्चे को हायर करने के लिए एक अग्रिम कॉन्ट्रेक्ट करना चाहता हूं। वह हमारे सभी प्रॉजेक्ट्स की सॉफ्ट लैंडिंग सुनिश्चित करेगा। लिटिल जीनियस.. आनंद महिन्द्रा ने पिछले दिनों हरियाणा में जींद की पटियाला चौक पर जूते-चप्पलों की मरम्मत करने वाले नरसी राम को नया 'जख्मी जूतों का अस्पताल' तोहफे में दिया था।
ये भी पढ़ें
खुलेंगे कई राज, सूर्य के सबसे करीब जाएगा नासा का पार्कर यान, जानिए 10 खास बातें...