• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amritsar train accident
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (11:38 IST)

अमृतसर हादसा : डीआरएम बोले- ड्राइवर ने बजाया था हॉर्न, रफ्तार की थी धीमी, रेलवे नहीं मौतों का जिम्मेदार

अमृतसर हादसा : डीआरएम बोले- ड्राइवर ने बजाया था हॉर्न, रफ्तार की थी धीमी, रेलवे नहीं मौतों का जिम्मेदार - Amritsar train accident
पंजाब के अमृतसर में जोड़ा फाटक के समीप शुक्रवार शाम को रावण दहन कार्यक्रम के दौरान रेल ट्रैक पर  खड़े लोग एक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसमें कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हो गए। इनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिरोजपुर डीआरएम विवेक कुमार ने कहा कि रेलवे इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं है। बिना अनुमति के यह आयोजन किया जा रहा था।


पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि रेलवे की गलती के कारण यह हादसा हुआ। ड्राइवर ने हॉर्न नहीं बजाया। टीवी समाचार चैनल पर विवेक कुमार ने कहा कि आयोजन की सूचना रेलवे को नहीं दी गई थी। ड्राइवर ने ट्रेन की रफ्तार कम कर दी थी, लेकिन ट्रेन को रुकने के लिए 700 मीटर का डिस्टेंस लगता है।

डीआरएम ने कहा कि हादसे के बाद लोग ट्रेन पर पथराव कर रहे थे। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों की जान भी खतरे में थी। उन्होंने उस आरोप को भी नकारा कि ट्रेन में हॉर्न नहीं था। उन्होंने कहा कि ट्रेन में हॉर्न था और ड्राइवर ने गेट के आसपास हॉर्न बजाया भी था। उन्होंने कहा कि मिड सेक्शन में हॉर्न नहीं बजाया जाता है।
ये भी पढ़ें
Amritsar train accident : भीषण हादसे से जुड़ी 13 प्रमुख बातें...