शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. amit shah on modi government
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मई 2017 (08:15 IST)

अमित शाह ने कहा- 70 साल का काम मोदी सरकार ने 3 साल में कर दिखाया

अमित शाह ने कहा- 70 साल का काम मोदी सरकार ने 3 साल में कर दिखाया - amit shah on modi government
हैदराबाद। भाजपा प्रमुख अमित शाह ने नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गईं कल्याण एवं विकास योजनाओं को रेखांकित करते हुए बुधवार को कहा कि इस सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाने वालों को पहले यह जवाब देना चाहिए कि दशकों तक सत्ता में रहने के दौरान उन्होंने क्या किया?
 
उन्होंने कहा कि उनके पास 3 साल पहले केंद्र में सत्ता में आने के बाद से राजग सरकार द्वारा शुरू की गई 106 योजनाओं की सूची है। लगभग हर 15 दिनों में 1 योजना लागू की गई।
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा नीत सरकार से यह पूछा था कि वह सत्ता में 3 साल तक रहने के बाद किस बात का जश्न मना रही है, क्योंकि उसके पास दिखाने के लिए अब 'टूटे वादे' और 'खराब प्रदर्शन' के सिवाय कुछ नहीं है। राहुल गांधी के इस बयान का स्पष्ट जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि लोग यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने 70 साल क्या किया।
 
इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने राज्य को केंद्र द्वारा दी गई निधियों के संबंध में दिए गए बयान को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मंगलवार को माफी मांगने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि शाह द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़े सही साबित होते हैं तो वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
 
शाह ने मंगलवार को कहा था कि राजग सरकार विभिन्न मदों के तहत तेलंगाना को वार्षिक आधार पर अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपए दे रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैनचेस्टर बम विस्फोट : संदिग्ध के भाई, पिता को लीबिया ने किया गिरफ्तार