• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. amit shah on air strikes
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2019 (10:21 IST)

अमित शाह बोले- एयर स्ट्राइक में मारे 250 से ज्यादा आतंकी, विपक्ष ने मांगे सबूत

अमित शाह बोले- एयर स्ट्राइक में मारे 250 से ज्यादा आतंकी, विपक्ष ने मांगे सबूत - amit shah on air strikes
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद की रैली में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक में करीब 250 से अधिक आतंकी मारे गए हैं। उनके इस बयान पर कांग्रेस सहित देश की अन्य विपक्षी पार्टियों ने आड़े हाथों लिया है। उल्लेखनीय है कि पहली बार केंद्र में सक्रिय किसी बड़े नेता ने एयरस्ट्राइक में मारे गए आतंकियों का आंकड़ा बताया है।
 
 
26 फरवरी 2019 को तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद आतंकवादियों के मारे जाने की संख्या को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में बहुत तरह के नंबर आए। कोई 200, कोई 300 तो कोई 350 कह रहा था। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने दावा किया कि वायुसेना की एयर स्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकवादी मारे गए।
 
 
गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली में अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने दावा किया कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद हर किसी को लगता था कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती है, लेकिन क्या हुआ? पुलवामा आतंकी हमले के 13वें दिन की गई मोदी सरकार की एयरस्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकी मारे गए हैं।
 
 
अमित शाह ने कहा कि जब विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ा गया तो लोग आलोचना करने लगे, लेकिन युद्ध है तो एक जवान पकड़ा भी जा सकता है। शाह बोले कि नरेंद्र मोदी सरकार का प्रभाव ऐसा था कि विश्व में सबसे जल्द कोई युद्ध कैदी वापस आया है, तो वह अभिनंदन है।
 
 
कांग्रेस ने घेरा-
अमित शाह के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सवाल खड़े किए हैं' उन्होंने कहा कि जब वायुसेना के अधिकारियों ने किसी भी तरह के आंकड़े को बताने से इनकार किया था, तो फिर अमित शाह इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं क्या ये एयरस्ट्राइक को राजनीति से जोड़ना नहीं हुआ।
 
 
सबूत मांग रहा विपक्ष-
एयरस्ट्राइक के बाद से ही कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने एयर स्ट्राइक के सबूतों की मांग की है। ममता बनर्जी, मायावती ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को अपने बयान में कहा था कि जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के मारने के सबूत जारी किए थे, उसी तरह भारत सरकार को एयर स्ट्राइक की जानकारी सामने रखनी चाहिए।
 
 
सिर्फ दिग्विजय सिंह ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार से एयर स्ट्राइक के सबूत सामने रखने की बात कही थी। विपक्ष के इन सवालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। रविवार को ही पटना रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि विपक्ष के कुछ लोग इस प्रकार के सवाल उठा रहे हैं, जिससे पाकिस्तान की संसद, मीडिया को फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के बयान से सेना के मनोबल को तोड़ने का काम किया जा रहा है।
 
 
उल्लेखनीय है कि एयरस्ट्राइक के बाद वायुसेना ने अपने बयान में कहा था कि उनके निशाने टारगेट पर लगे हैं, जो वो करना चाहते थे वो किया है। जहां तक सबूत की बात है तो यह सरकार को निर्णय लेना है।
 
ये भी पढ़ें
बलूचिस्तान में भारी बर्फबारी, 10 की मौत, घर बह जाने से सैकड़ों लोग हुए बेघर