मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. amit shah foundation laying ceremony of directorate general building of crpf 1
Written By
Last Modified: रविवार, 29 दिसंबर 2019 (15:20 IST)

नए साल में अर्द्धसैनिक बल के जवानों को मिल सकता है 100 छुट्टियों का तोहफा, अमित शाह ने किया वादा

नए साल में अर्द्धसैनिक बल के जवानों को मिल सकता है 100 छुट्टियों का तोहफा, अमित शाह ने किया वादा - amit shah foundation laying ceremony of directorate general building of crpf 1
नई दिल्ली। देश के अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को वर्ष 2020 में छुट्टियों का तोहफा मिल सकता है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार देश की रक्षा करने वाले केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों के परिवारों की देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। शाह ने कहा कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि अर्द्धसैनिक बल के प्रत्येक जवान कम से कम 100 दिन अपने परिवार के साथ बिताएं।
 
अमित शाह ने नई दिल्ली में CRPF के नए मुख्यालय भवन के शिलान्यास के दौरान सीआरपीएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि अर्धसैनिक बल के प्रत्येक जवान कम से कम 100 दिन अपने परिवार के साथ बिताएं।
 
शाह ने यह भी कहा कि अर्द्धसैनिक बल के जवानों के परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी। सीआरपीएफ में 3 लाख से अधिक जवान हैं और यह बल नक्सल विरोधी अभियानों का मुख्य आधार रहा है।
 
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नया मुख्यालय लोधी रोड पर 277 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 2.23 एकड़ भूमि में बनेगा, जो सीबीआई के मुख्यालय से सटा है। सीपीडब्ल्यूडी को 2022 तक नए भवन के निर्माण का काम सौंपा गया है।
 
अमित शाह ने कहा कि देश में किसी भी प्रकार के दंगे हुए हो तो उन्हें भी सीआरपीएफ नियंत्रित करती है। सीआरपीएफ  ही नक्सलियों का सामना करती है।
 
चाहे अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए अभेद्य घेरा बनाने की बात हो, संसद को सुरक्षा प्रदान करने की बात हो। इन सभी में CRPF का महत्वपूर्ण योगदान है।
ये भी पढ़ें
हथकड़ी लगा छात्र देने पहुंचा परीक्षा, हॉल में मचा हड़कंप