मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Akash missile successful test
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मई 2019 (00:48 IST)

सतह से हवा में मार करने वाली 'आकाश मिसाइल' का सफल परीक्षण

Akash missile। सतह से हवा में मार करने वाली 'आकाश मिसाइल' का सफल परीक्षण - Akash missile successful test
नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से आकाश-एमके-1ए प्रक्षेपास्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। 
 
सतह से हवा में मार करने वाले इस विमानरोधी प्रक्षेपास्त्र की मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक है और यह अपने साथ 60 किलो तक आयुध ले जाने में सक्षम है। इस प्रक्षेपास्त्र का 25 और 27 मई को परीक्षण किया गया। 
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से 25 और 27 मई को सफलतापूर्वक आकाश-एमके-1एस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
 
ये भी पढ़ें
सूरत में दर्दनाक हादसे के बाद कोचिंग संस्थानों के लिए दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला