गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India increased extra luggage charge
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 7 जून 2018 (11:45 IST)

एयर इंडिया ने बढ़ाया एक्स्ट्रा लगेज का चार्ज, अब देना होंगे 500 रुपए प्रति किलो

Air India
मुंबई। सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपनी घरेलू उड़ानों में सीमा से अधिक वजनी सामान पर शुल्क 100 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 500 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया है। 
 
एयर इंडिया अभी अतिरिक्त भार पर 400 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से शुल्क वसूल कर रही है। नई दर 11 जून से लागू होगी। 
 
एयर इंडिया ने बुधवार को जारी परिपत्र में कहा कि संशोधित शुल्क उसकी क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर को छोड़ उसके द्वारा परिचालित सभी उड़ानों पर लागू होगा।
 
कंपनी ने कहा है, '11 जून और इसके बाद की सभी उड़ानों के लिए अतिरिक्त सामान पर शुल्क को मौजूदा 400 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति किलोग्राम करने का निर्णय लिया गया है।'
 
उसने कहा कि इस शुल्क पर इकोनॉमी श्रेणी में पांच प्रतिशत की दर से तथा अन्य श्रेणियों में 12 प्रतिशत की दर से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगेगा।

हालांकि अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड और सिक्किम के सभी हवाईअड्डों और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाईअड्डे की उड़ानों में शुल्क पर जीएसटी नहीं लगेगा। (भाषा)